हांसी में डीटीपी की बड़ी कार्रवाई, दो होटल पर चला पीला पंजा
हांसी में मंगलवार को दो होटलों को डीटीपी की टीम ने गिरा दिया। यह कार्रवाई डीटीपी विभाग हिसार की टीम ने पुलिस की मदद से की। हिसार रोड पर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे प्रशासन ने शेरे पंजाब और पवन...
Advertisement
हांसी में मंगलवार को दो होटलों को डीटीपी की टीम ने गिरा दिया। यह कार्रवाई डीटीपी विभाग हिसार की टीम ने पुलिस की मदद से की। हिसार रोड पर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे प्रशासन ने शेरे पंजाब और पवन होटल को गिरा दिया।
कार्रवाई का नेतृत्व डीटीपी दिनेश कुमार, जेई गिरीश कुमार, फील्ड इन्वेस्टीगेटर सपना और पुलिस लाइन हांसी से एएसआई राकेश कुमार व हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुमार ने किया। प्रशासन का कहना है कि दोनों होटल बिना (चेंज ऑफ लैंड यूज) स्वीकृति के संचालित किए जा रहे थे। होटल संचालक भागीरथ ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने सीएलयू के लिए आवेदन कर रखा है, मगर अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। भागीरथ के अनुसार वह 1990 से होटल चला रहे हैं और यह तीसरी बार है जब होटल को तोड़ा गया है।
Advertisement
Advertisement
×