जुगाड़ लगाकर जोड़-तोड़ कर भूपेंद्र हुड्डा बन पाए हैं नेता प्रतिपक्ष : गंगवा
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर प्रेसवार्ता में स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया
लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी हावी है और जुगाड़ लगाकर ही हुड्डा नेता प्रतिपक्ष बन पाए हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा को इस पद को रिन्यू करवाने के लिए एक साल तक इंतजार करना पड़ा। गंगवा सोमवार को भाजपा पार्टी कार्यालय चरखी दादरी में आयोजित प्रेसवार्ता में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिला है। इससे कुटीर और लघु उद्योगों को नई गति मिली है और आमजन को भी सीधा लाभ हुआ है। उन्होंने जनता से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस अब 4 गुटों में बंट चुकी है—हुड्डा, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला और अब नया गुट राव नरेंद्र सिंह का बन गया है।
उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा और राव नरेंद्र को बधाई देते हुए तंज कसा कि कांग्रेस अब अपना वजूद बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। इन नियुक्तियों से पार्टी के वरिष्ठ नेता नाखुश हैं और कार्यकर्ताओं में निराशा फैल गई है। गंगवा ने इनेलो और जजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों के परिवार टूट चुके हैं और इनकी भविष्य की राजनीति गर्त में जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास और स्वदेशी सशक्तिकरण के पथ पर आगे बढ़ रही है। इस मौके पर विधायक उमेद पातुवास, प्रवक्ता मुकेश कापड़ीवास, जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, केदारनाथ सरोहा, मंदीप चेयरमैन, रविंद्र सिलगर और राष्ट्रदीप परमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।