मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘बेटियों के कारण विश्व में रोशन हो रहा भिवानी का नाम’

नोएडा में आयोजित जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की युवा मुक्केबाज जीविका शेखावत ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 64 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जीविका की इस उपलब्धि पर दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने...
भिवानी में सोमवार को स्वर्ण पदक विजेता जीविका शेखावत को सम्मानित करते डाॅ. फूल सिंह धनाना। -हप्र
Advertisement

नोएडा में आयोजित जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की युवा मुक्केबाज जीविका शेखावत ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 64 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जीविका की इस उपलब्धि पर दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने उनका सम्मान किया। इस दौरान सम्मान समारोह का आयोजन भिवानी के सेक्टर-13 में किया गया था, जहां एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा और डॉ. फूल सिंह धनाना ने जीविका को सम्मानित किया। इस मौके पर डा. फूल सिंह धनाना ने कहा कि आज भिवानी और पूरे देश का नाम हमारी बेटियों की उपलब्धियों की वजह से रोशन हो रहा है। हमें अपनी बेटियों पर गर्व है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जीविका जैसी युवा खिलाडिय़ों की मेहनत और लगन ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा रही है, और ये बेटियां अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। जीविका शेखावत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता नीटू शेखावत, मां ज्योति व कोच नवीन बल्हारा को दिया। उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और ओलंपिक में पदक जीतना है। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला शहरी प्रधान प्रदीप गुलिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय युवा सचिव धीरज सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय पंचगांवा, राहुल राणा, राजपाल आईजी, कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रधान विजेंद्र सिवाच, पार्षद सूर्या, रामदेव तायल, प्रधान संदीप तंवर, नाहर सिंह मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments