मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी की ग्रीन बेल्ट दिखेंगी साफ-सुथरी, टेंडर अलॉट

भिवानी, 15 फरवरी (हप्र) भिवानी शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पार्षद संदीप यादव व पार्षद सुभाष तंवर के प्रयास से हूडा प्रशासन ने ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई का टेंडर जारी किया है। जिसके बाद अब जल्द ही शहर...
Advertisement

भिवानी, 15 फरवरी (हप्र)

भिवानी शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पार्षद संदीप यादव व पार्षद सुभाष तंवर के प्रयास से हूडा प्रशासन ने ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई का टेंडर जारी किया है। जिसके बाद अब जल्द ही शहर की ग्रीन बेल्ट के पास लगे कचरे के ढेरों का उठान होगा तथा पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। भिवानी के लघु सचिवालय के आस-पास करीबन 7 ग्रीन बेल्ट हैं, जहां पर हमेशा गंदगी के ढेर लगे रहते थे, प्रशासन का यहां की सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं था। लेकिन बीते दिनों वार्ड नंबर-2 के पार्षद संदीप यादव ने स्थानीय नागरिकों को साथ लेकर इन ग्रीन बेल्टों की सफाई करवाने की मांग प्रशासन से की थी तथा हिसार में हूडा प्रशासन के समक्ष भी इस समाधान की गुहार लगाई थी। जिसके बाद हूडा प्रशासन सचेत हुआ तथा इन ग्रीन बेल्ट की सफाई का काम अब शुरू हो गया है।

Advertisement

वार्ड नंबर-2 के पार्षद संदीप यादव ने कहा कि ग्रीन बेल्ट में सफाई के तहत गंदगी का उठान, पेड़ों की कटाई-छंटाई का कार्य किया जा रहा है। ग्रीन बेल्टों की सफाई होने के बाद शहर की स्वच्छता व सुंदरता को चार चांद लगेंगे। उन्होंने भिवानी नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप के नेतृत्व में शहर के सभी पार्षद शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के संकल्पबद्ध हैं तथा शहर में तेजी से इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद सुभाष तंवर ने कहा कि ग्रीन बेल्टों की साफ-सफाई होने के बाद शहर की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ हादसों के भय से भी मुक्ति मिलेगी। क्योंकि यहां पर उगे पेड़ सड़क की तरफ झुके हुए थे, जिससे हादसे होने का भय बना हुआ था। लेकिन अब ग्रीन बेल्ट पर सफाई का टेंडर जारी हो चुका है तथा यहां पर सफाई का कार्य जोरों पर है।

Advertisement
Show comments