मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी पूर्व पार्षद मान के प्रयासों से सब्जी मंडी की गंदगी हुई साफ

भिवानी सब्जी मंडी में फैली गंदगी को प्रशासन ने साफ करा दिया। इससे पहले पूर्व नगर पार्षद ईश्वरमान ने समाधान शिविर में पहुंचकर अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश नागपाल के समक्ष इस मुद्दे को उठाया। सब्जी मंडी में लंबे समय से भारी...
सब्जी मंडी से गंदगी साफ करते कर्मचारी। हप्र
Advertisement

भिवानी सब्जी मंडी में फैली गंदगी को प्रशासन ने साफ करा दिया। इससे पहले पूर्व नगर पार्षद ईश्वरमान ने समाधान शिविर में पहुंचकर अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश नागपाल के समक्ष इस मुद्दे को उठाया। सब्जी मंडी में लंबे समय से भारी गंदगी बिखरी थी, जिस कारण यहां से गुजरना भी नामुमकिन हो गया था।

Advertisement

मंडी के भीतर और बाहर गंदगी के बड़े ढेर लगे थे। पूर्व पार्षद ईश्वर मान ने इस गंदगी को साफ करवाने के लिए कई बार नगर परिषद व मार्केट कमेटी के अधिकारियों से गुहार लगाई। लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद वे अनोखे अंदाज में समाधान शिविर में पहुंच गए। इस दौरान शिविर की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश नागपाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को अविलंब सफाई के आदेश दिए। इसके बाद आधे घंटे के अंदर सफाई का काम शुरू हो गया।

Advertisement
Show comments