भिवानी शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू, सीसीटीवी से निगरानी
भिवानी, 27 फरवरी (हप्र)
भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में कुल 1433 परीक्षा केंद्रों पर संचालित करवाई जा रही हैं, जिसमें कुल 5 लाख 16 हजार 787 परीक्षार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं। जिसमें 10वीं कक्षा में दो लाख 93 हजार 395 व 12वीं कक्षा में दो लाख 23 हजार 392 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षाओं का समय दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक है। वहीं परीक्षाओं के सफल एवं नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।
सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तथा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक संचालित करवाई जाएंगी। परीक्षाओं के पहले दिन 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय का पेपर आयोजित हुआ तथा 28 फरवरी को 10वीं कक्षा की परीक्षाएं हिंदी पेपर से शुरू होंगी। गौरतलब है कि 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर में 1433 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां शामिल हैं। परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए 219 उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है, ताकि परीक्षा केंद्रों पर पैनी निगाह बनाए रखी जा सके। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा-163 लागू कर दी गई है। इस बारे में शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने कहा कि पेपर लीक होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी एवं जिला प्रशासन नूंह इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर हो गया है। बोर्ड सचिव ने पेपर लीक मामले की जांच करने की बात कही है।
भिवानी में 75 सेंटर पर हो रहे एग्जाम
भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भारद्वाज ने बताया कि भिवानी जिले में 75 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं। परीक्षाओं का आयोजन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जा रहा है तथा परीक्षा के सफल संचालन के लिए पूरी स्टाफ की भी नियुक्तियां की जा चुकी हैं। बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही 10वीं व 12वीं की परीक्षा में नूंह जिले के पुन्हाना शहर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है।