दसवीं में हरियाणा टॉप करने वाली छात्राओं के स्कूल पहुंचे भिवानी बोर्ड अध्यक्ष
झज्जर, 25 मई (हप्र)
हाल ही में आये दसवीं के परिणाम में हरियाणा टॉप करने वाली छात्राओं के स्कूल में छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष पवन शर्मा पहुंचे। दूबलधन के सीआर स्कूल में पहुंचने पर डाॅ.पवन शर्मा का स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन में डाॅ. शर्मा ने सीआर स्कूल को चौधरी छोटू राम के गांव देहात में शिक्षा के प्रचार- प्रसार करने वाला असली मंदिर बताया। उन्होंने कहा कि किसी समाज की तरक्की वहां के स्कूल से होती हैं। देश का धन बैंकों नहीं बल्कि स्कूलों में होता है। उन्होंने कहा कि सीआर स्कूल छोटू राम के समाज उत्थान मिशन को साकार कर रहा है। यहां के प्रथम तीन स्थानों पर एक नहीं तीन-तीन लड़कियों ने स्थान पाया है। वैसे भी स्कूल की योग्यता सूची ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गरिमा को बढ़ाया है। डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि बोर्ड की मेरिट सूची में सियार स्कूल का डंका बजा है। संस्कारम विश्वविद्यालय के कुलपति महीपाल यादव ने कहा कि ये झज्जर जिले के लिए ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के शिक्षा जगत के लिए गौरव की बात है। एक ग्रामीण परिवेश के लड़के लड़कियों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में उत्कृष्ट स्थान पाया है। छात्र सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर पवन यादव ने कहा कि सीआर स्कूल ने शैक्षिक उपलब्धियों में ही प्रथम स्थान नहीं पाया अपितु कन्या शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रतिमान गढ़ने का काम किया है। इसके लिए छोटू राम शिक्षा समिति व स्कूल स्टाफ बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि वह तानिया,रोमा, इशू व अन्य प्रतिभावान छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। स्कूल के निदेशक जयभगवान ने छात्र सम्मान समारोह में पधारी जनता व प्रशासनिक हस्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने गांव के उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों का इतिहास बताते हुए कहा कि इसी गांव के प्रिंसिपल हुकम सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था तथा उन्होंने उच्चत्तर शिक्षा के प्रचार प्रसार में अतुलनीय भूमिका निभाई थी।