ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

परीक्षार्थियों के लिये भिवानी प्रशासन, रोडवेज व पुलिस ने किये व्यापक प्रबंध

भिवानी के एसडीएम महेश कुमार व रोड़वेज महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज सीईटी परीक्षा के प्रथम पाली में सुबह ढाई बजे से ही प्रशासन, पुलिस व रोड़वेज कर्मी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक...
भिवानी में शनिवार को सीईटी परीक्षा को लेकर बसों की व्यवस्था को देखते एसडीएम महेश कुमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी के एसडीएम महेश कुमार व रोड़वेज महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज सीईटी परीक्षा के प्रथम पाली में सुबह ढाई बजे से ही प्रशासन, पुलिस व रोड़वेज कर्मी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में अलर्ट नजर आए।

उन्होंने बताया कि 26 व 27 जुलाई को आयोजित हो रही सीईटी-2025 की इस परीक्षा के लिए राज्य सरकार ने नि:शुल्क बस सेवा के साथ ही परीक्षार्थियों के अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए शहरों में स्थल सेवा भी लगाए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा के प्रथम दिन आज प्रशासन सुबह से ही प्रशासन, रोड़वेज कर्मी अलर्ट थे। जो भी परीक्षार्थी बस स्टैंड पर पहुंच रहे थे, उन्हे तुरंत बसों में बैठाकर अन्य जिलों के परीक्षा केंद्रों में पहुंचाया गया तथा जो परीक्षार्थी अन्य जिलों से भिवानी में आ रहे थे, उन्हे शटल बस सर्विस द्वारा परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। युवाओं में इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साह दिखा तथा राज्य सरकार ने भी इसके लिए व्यापक प्रबंध किए हुए थे।

उन्होंने बताया कि भिवानी के सभी 56 परीक्षा केंद्रों में डैस्क, लाईट, पानी, शौचालय, बैंच, सीसीटीवी कैमरा, जैंबर, दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हीकल चेयर की व्यापक व्यवस्था की गई, ताकि परीक्षार्थियों को कोई भी दिक्कत ना हो। परीक्षा पारदर्शी रूप से संचालित हो, इसके लिए परीक्षा केंद्रों के आस-पास के सभी फोटो स्टेट की दुकानों को बंद करवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भिवानी से जाने वाले परीक्षार्थियों में सबसे ज्यादा संख्या रोहतक व महेंद्रगढ़ जाने वाले विद्यार्थियों की रही। बस स्टैंड पर भीड ना हो, इसके लिए परीक्षार्थियों के बस स्टैंड पर पहुंचते ही सीटे भरते ही तुरंत रवाना कर दिया गया।

Advertisement