भिड़ताना टोल प्लाजा विवाद सुलझा : टोल कंपनी मृतक सुमित की बेटियों के नाम कराएगी 15 लाख की एफडी
बैठक में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद निपटाने का निर्णय लिया। निर्णय के अनुसार, टोल कंपनी मृतक सुमित की दो बेटियों के नाम कुल 15 लाख रुपये की एफडी कराएगी। इसके अलावा, टोल प्लाजा को बंद करने के आरोप में दर्ज 100 से अधिक आंदोलनकारियों के खिलाफ मुकदमा वापस लिया जाएगा, जबकि मृतक की मौत के मामले की जांच जिला सोनीपत के बरोदा थाना में जारी रहेगी।
दोनों पक्षों ने राशि एफडी कराने और मुकदमा वापस लेने के लिए समयसीमा निर्धारित की और आंदोलनकारियों ने टोल प्लाजा पर रखा सामान हटाने के लिए तीन घंटे का समय लिया। मृतक के परिवार ने पहले 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की थी और उन्होंने एनएचएआई को 23 अक्तूबर तक का अल्टीमेटम दिया था।
अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती, तो 24 अक्तूबर से बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। टोल कंपनी की तरफ से राधावल्लभ एसोसिएट्स के स्थानीय प्रबंधक सुनील जैन ने सफीदों के थाना पिल्लूखेड़ा में 150 से अधिक लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया था। इस बीच, विवाद सुलझने के बाद एक्सप्रेस-वे पर यातायात सामान्य हो गया है और स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस की सक्रिय मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित हुई है।
