भिड़ताना टोल प्रकरण : कांग्रेस सांसद व पूर्व विधायक ने दिया समर्थन
नेशनल एक्सप्रेस-वे 153-ए के भिड़ताना टोल प्लाजा पर चल रहे धरने को बुधवार को कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने समर्थन दिया। आंदोलनकारी प्रतिनिधि अंकुश सिवाच ने बताया कि सांसद ब्रह्मचारी ने फोन पर जींद, सफ़ीदों...
Advertisement
नेशनल एक्सप्रेस-वे 153-ए के भिड़ताना टोल प्लाजा पर चल रहे धरने को बुधवार को कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने समर्थन दिया। आंदोलनकारी प्रतिनिधि अंकुश सिवाच ने बताया कि सांसद ब्रह्मचारी ने फोन पर जींद, सफ़ीदों और गोहाना के संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मामले को शीघ्र निपटाने का आग्रह किया।
वहीं, महम के पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने भी फोन पर रक्षक सिक्योरिटी कंपनी के मालिक प्रशांत से बात की, जिन्होंने इस मुद्दे पर 23 अक्तूबर को वार्ता करने का आश्वासन दिया। महापंचायत ने 23 अक्तूबर तक का अल्टीमेटम एनएचएआई को दिया हुआ है। आंदोलनकारियों की मांग है कि कंपनी के महाप्रबंधक समरजीत उर्फ सुमित की मौत के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक आश्रित को कंपनी में उपयुक्त पद दिया जाए।
Advertisement
यदि यह नहीं होता, तो 24 अक्तूबर को महापंचायत आंदोलन का अगला कदम तय करेगी। जानकारी के अनुसार, रक्षक कंपनी के महाप्रबंधक समरजीत का रोहतक के भैणी सूरजन गांव में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था।
Advertisement