ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फिलीपींस में देश का प्रतिनिधित्व करेगी भव्या

मंडी अटेली, 23 मई (निस) अटेली की बेटी भव्या एक बार फिर फिलीपींस में आईबीओं में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। उनका इंटरनेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड (आईबीओ) की टीम में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता होमी जहांगीर भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई में...
Advertisement

मंडी अटेली, 23 मई (निस)

अटेली की बेटी भव्या एक बार फिर फिलीपींस में आईबीओं में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। उनका इंटरनेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड (आईबीओ) की टीम में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता होमी जहांगीर भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें भव्या ने बेतरतीब प्रदर्शन किया और भव्य का चयन आईबीओं टीम इंडिया में हो गयाद्ध भव्य सहित टीम इंडिया के अन्य सदस्य अब के जान शहर फिलीपींस में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भव्या इससे पहले भी इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजीसीओं) में पूरे विश्व में प्रथम स्थान पर आ चुकी है। भव्या के माता-पिता अटेली कस्बे मेंं चिकित्सक दंपति है।

Advertisement

Advertisement