कुराश चैंपियनशिप में भावना ने जीता सोना
भिवानी (हप्र) : 13 जुलाई को रोहतक में आयोजित हुई सब जूनियर कुराश चैंपियनशिप में स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा भावना ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। पदक विजेता छात्रा भावना का विद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्या सोनिया कौशिक के नेतृत्व में समस्त स्कूल स्टाफ सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्या सोनिया कौशिक ने अन्य छात्राओं को भावना से प्रेरणा लेकर शिक्षा के साथ-साथ खेल या अन्य गतिविधि में आगे बढक़र अपनी प्रतिभा का परचम लहराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भावना ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, बल्कि अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनी है। इस अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर कविता कौशिक सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं मौजूद रही।