Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वार्षिक भंडारे के लिए जहर गिरि आश्रम में किया भट्टी पूजन

भिवानी, 26 दिसंबर (हप्र) परमहंस बाबा जहर गिरि महाराज की पुण्यतिथि पर 8 जनवरी को सिद्धपीठ बाबा जहर गिरि आश्रम में होने वाले वार्षिक भंडारे एवं संत समागम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वार्षिक भंडारा आयोजन को लेकर बृहस्पतिवार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में बृहस्पतिवार को बाबा जहर गिरि आश्रम में भट्टी पूजन करते श्री महंत जूना अखाड़ा व आश्रम पीठाधीश्वर डॉ. अशोक गिरि महाराज व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 26 दिसंबर (हप्र)

परमहंस बाबा जहर गिरि महाराज की पुण्यतिथि पर 8 जनवरी को सिद्धपीठ बाबा जहर गिरि आश्रम में होने वाले वार्षिक भंडारे एवं संत समागम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वार्षिक भंडारा आयोजन को लेकर बृहस्पतिवार को भट्टी पूजन का कार्यक्रम हुआ। श्री महंत जूना अखाड़ा व आश्रम पीठाधीश्वर डॉ. अशोक गिरि महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से भट्टी का पूजन किया। इसके बाद ही भंडारे का प्रसाद बनाने का कार्य शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि परमहंस बाबा जहर गिरि दातार की पुण्यतिथि पर हर वर्ष भंडारा व संत समागम किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से साधु-संत व श्रद्धालुगण पहुंचते हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पौष मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को विशाल वार्षिक भंडारा व दिव्य संत समागम किया जाएगा। आठ जनवरी को सर्वप्रथम सुबह 7 बजे बाबा जहर गिरि दातार का दिव्य स्नान पूजा, प्रात: 9 बजे बाल भोग प्रसाद, सवा 9 बजे हवन यज्ञ आरंभ होगा जिसमें सुबह 11 बजे पूर्णाहुति दी जाएगी। दोपहर एक बजे से भंडारा प्रसाद प्रारंभ होगा। रात्रि 10 बजे से हरियाणवी कलाकारों द्वारा रात्रि जागरण किया जाएगा। भंडारे का संपूर्ण प्रसाद पवित्र गंगाजल व शुद्ध देसी घी से बनाया जाएगा।

इस अवसर पर बाबा कैलाश गिरि, बाबा भारती, दशरथ गिरि, शिव गिरि, कामाख्या गिरि, अजीत सर्राफ, अमन बुधिया, सुनील बौंदिया, प्रमोद गोयल, शिव शंकर कसेरा, दीपक मिश्रा, मा. दलीप सिंह, गोपाल बुधिया, प्रताप सरपंच, रजत गोयल, सीटू हलवाई, पवन हलवाई, बसंत शास्त्री, कार्तिक, रमन शास्त्री, लेहसु सैन सहित आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement
×