ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भाकियू ने दी सीएम आगमन के विरोध की चेतावनी, मनाने पहुंचे विधायक पातुवास

बाढड़ा में बीमा घोटाला सहित किसानों की मांगों को लेकर चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना कस्बा बाढड़ा में 150 करोड़ रुपये के फसल बीमा घोटाला सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना लगातार जारी रहा। भाकियू की...
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में शनिवार को धरने पर रोष प्रदर्शन करते किसान। -हप्र
Advertisement

बाढड़ा में बीमा घोटाला सहित किसानों की मांगों को लेकर चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना

कस्बा बाढड़ा में 150 करोड़ रुपये के फसल बीमा घोटाला सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना लगातार जारी रहा। भाकियू की अगुआई में चल रहे धरने में किसानों ने नारेबाजी कर रोष जताया और सीएम के 24 जुलाई को झोझूकलां आने पर विरोध की चेतावनी दी है।

वहीं बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास किसानों के बीच पहुंचे और उनकी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करवाने की अपील की लेकिन किसानों ने मांग पूरी होने से पहले धरना समाप्त करने से मना कर दिया।  भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में किसानों द्वारा बाढड़ा में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।

Advertisement

किसान नेताओं ने कहा कि फसल बीमा कंपनी द्वारा दादरी जिले में 150 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। बार-बार मांग किए जाने पर भी इस घोटाले की जांच नहीं की जा रही है। इसके अलावा किसानों की दूसरी लंबित मांगें भी है जिनके बारे में अवगत करवाए जाने के बाद भी उन्हें पूरा नहीं किया गया है। किसानों ने विधायक के समक्ष कहा कि सीएम की 24 को होने वाली रैली से पहले उनकी मांगे पूरी हों वरना धरना लगातार जारी रहेगा। आश्वासन नहीं बल्कि समाधान होने तक किसान धरने पर डटे रहेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news