भाकियू ने धान व बाजरे की सरकारी खरीद को लेकर किया प्रदर्शन
मंडी को ताला लगाकर हाइवे जाम करने की चेतावनी
भारी बारिश से फसलें बर्बाद होने और धान व बाजरे की सरकारी खरीद शुरू न होने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर सरकार से तुरंत खरीद शुरू करने की मांग की। किसान नेताओं राकेश आर्य और होशियार सिंह ने कहा कि बारिश से अधिकांश फसलें चौपट हो चुकी हैं।
जो थोड़ी बहुत धान व बाजरा बचा है, उसकी भी मंडियों में खरीद शुरू नहीं हुई। इससे किसानों के सामने रोज़मर्रा की ज़रूरतें, कर्ज़ चुकाने और अगली फसल की तैयारी जैसी गंभीर समस्याएं खड़ी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि भाकियू नेता गुरनाम चढूनी ने इस विषय पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी, और 15 सितंबर तक खरीद शुरू करने का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। नाराज़ किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द खरीद शुरू नहीं की तो वे अनाज मंडी को ताला जड़कर हाइवे जाम करेंगे।