जयंती देवी मंदिर में रामनवमी पर भजन, भंडारा
जींद, 6 अप्रैल(हप्र) जींद के जयंती देवी मंदिर में रविवार को रामनवमी के अवसर पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पहले आयोजित भजन संध्या में पूर्वी व गोपाली बहनों ने अपने भक्ति गीतों से सबको...
Advertisement
जींद, 6 अप्रैल(हप्र)
जींद के जयंती देवी मंदिर में रविवार को रामनवमी के अवसर पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पहले आयोजित भजन संध्या में पूर्वी व गोपाली बहनों ने अपने भक्ति गीतों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। पूर्वी व गोपाली बहनों ने भजन संध्या में मैय्या तू ही बच्चों का रखेगी ख्याल, हम आए हैं तेरे द्वारे, तेरी महिमा तू ही जाने, मैये तेरे दर्शन नूं, बार-बार आंवा भेंटें सुनाई। कलाकारों ने भगवान राम की धुन गाई तो सब श्रद्धालुओं ने उनका साथ दिया। पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि चैत्र नवरात्र को लेकर लगातार मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement