मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राधा रमन मंदिर में नंद उत्सव पर भजन संकीर्तन

राधा रमन मंदिर विराटनगर में पांच दिवसीय नंद महोत्सव मंे तीसरे दिन भी भजन कीर्तन किया गया। मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि नंद के लाला के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में पांच दिवसीय नंद महोत्सव का आयोजन...
Advertisement

राधा रमन मंदिर विराटनगर में पांच दिवसीय नंद महोत्सव मंे तीसरे दिन भी भजन कीर्तन किया गया। मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि नंद के लाला के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में पांच दिवसीय नंद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भजन गायक सतीश अनेजा ने अपने सुंदर-सुंदर भजनों से संगत को निहाल दिया । मुरली वाले आजा तेरी याद सताए, तेरा ये भरोसा कहीं टूट न जाए”, “हमारे सांवरो सलौनो घनश्याम रसिया मोर मुकुट पीतांबर वालों” भजनों पर श्रोता झूम उठे। विपिन चुघ ने कहा कि अगर आप चाहते हो कि ठाकुर की कृपा आप पर हो तो संत सेवा और गौ सेवा जरूर करें।

मंदिर के सचिव राजीव कंसल ने बताया कि यह उत्सव 5 दिनों तक लगातार चलेगा जिसमें भजन गायक सतीश अनेजा अपनी पूरी टीम के साथ रोजाना शाम को 7:00 बजे से हरि इच्छा तक संकीर्तन करेंगे और ठाकुर जी की कल छठी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। संकीर्तन के उपरांत रोजाना अमृत तुल्य भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के सदस्य जुगल कंसल, गुलशन बरेजा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement