साइबर अपराधियों के फर्जी चालान लिंक से किया सावधान
सफीदों, 20 जून (जून)साइबर अपराध शाखा के प्रभारी उपनिरीक्षक अनमोल सिंह ने यहां लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी चालान लिंक भेजकर बैंक खातों से रकम हड़पने की वारदातों के बारे में सावधान किया। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग का नाजायज लाभ उठाते हुए साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं।
लोगों को एसएमएस, व्हाट्सएप व ईमेल भेजकर कहा जा रहा है कि उनका वाहन चालान बाकी है, जिसका भुगतान कर दें। इसके साथ ही साइबर बदमाशों द्वारा लोगों को एक फर्जी लिंक भेजा जा रहा है जो सरकारी से मिलता जुलता है। उस पर क्लिक करने से कई तरह के धोखाधड़ी के ऐप्स पीड़ित के फोन में स्वत: इंस्टॉल हो जाते हैं जिनकी मदद से साइबर अपराधी पीड़ित के बैंकिंग ऐप्स व एसएमएस आदि तक पहुंच जाता है और इस तरह से उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी कर लेते हैं।
अनमोल सिंह ने सुझाया है कि किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। पहले यह सुनिश्चित करें कि सरकारी जैसा लगने वाला लिंक वास्तव में पूरे तौर पर सही, सरकारी लिंक है या नहीं और किसी को भी अपना ओटीपी कदाचित शेयर ना करें।