ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सोना चोरी करने का आरोपी बंगाली कारीगर गिरफ्तार

फतेहाबाद (हप्र) : भूना पुलिस ने एक ज्वेलर्स की दुकान से सोना चोरी करने के आरोपी बंगाली कारीगर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान असलम निवासी हुगली, कोलकाता हाल आबाद भूना के रूप में हुई है। पुलिस...
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र) :

भूना पुलिस ने एक ज्वेलर्स की दुकान से सोना चोरी करने के आरोपी बंगाली कारीगर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान असलम निवासी हुगली, कोलकाता हाल आबाद भूना के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया सोना भी बरामद कर लिया। थाना भूना प्रभारी सुरेन्द्रा ने बताया कि पुलिस ने 25 अप्रैल को गांव बुवान निवासी निर्मल सोनी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार टोहाना रोड पर निर्मल ज्वेलर्स के नाम से उसकी दुकान है। 4-5 सालों से उसके पास असलम का युवक कारीगर का काम करता था। उक्त कारीगर 24 अप्रैल को उसकी दुकान से 85 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था।

Advertisement

Advertisement