मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वर्णकारों का लाखों का 600 ग्राम सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार, मामला दर्ज

गहने बनाने के लिए कारीगरों को दिया था सोना, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement

रोहतक, 11 फरवरी (निस)

रेलवे रोड स्थित स्वर्णकारों का लाखों रुपये का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार हो गए। पीड़ित स्वर्णकारों ने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है। घटना का पता उस वक्त लगा जब जिन स्वर्णकारों ने बंगाली कारीगरों को ज्वैलरी बनाने के लिए आर्डर दे रखा था और कारीगरों द्वारा दस दिनों से दुकानें नहीं खोलीं गईं।

Advertisement

जांच करने पर सामने आया कि बंगाली कारीगर सोने लेकर भाग चुके हैं। पुलिस मामले की गहतना से जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार पुरानी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी निवासी राहुल ने बताया कि उनकी रेलवे रोड पर गहनों की दुकान है। आर्डर का सामान ज्यादा होने पर वे बंगाल से आए कारीगरों से भी जेवर बनवाने का काम करते हैं।

सुनारों वाली गली में 10-12 साल से तीन बंगाली कारीगरों ने दुकान खोल रखी थी, जिस पर रेलवे रोड स्थित कई स्वर्णकारों ने कारीगरों को जेवर बनाने के लिए 600 ग्राम सोना देकर ज्वैलरी बनाने का आॅर्डर दिया हुआ था। इस सोने की कीमत करीब साठ लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि बंगाली कारीगर पिछले 10 दिनों से दुकान नहीं खोल रहे थे। जांच में पता चला कि कारीगर दुकान से अपना सामान व घर परिवार के साथ सोना लेकर भाग चुके है। बंगाली कारीगरों के सोने लेकर भाग जाने से रेलवे रोड स्थित स्वर्णकारों में हडकंप मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेलवे रोड पर बंगाली कारीगर ऐसी घटनाओं को पहले भी अंजाम दिया जा चुका है। स्वर्णकारों ने जिला पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की।

Advertisement
Show comments