मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीडीपीओ मौके पर जाकर खोजेंगे गंदे पानी की निकासी का निदान

हिसार, 3 जुलाई (हप्र) अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नागरिकों ने अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने आमजन से आह्वान...
Advertisement

हिसार, 3 जुलाई (हप्र)

अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisement

शिविर में नागरिकों ने अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए हर सोमवार और बृहस्पतिवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविरों का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतों को जिला प्रशासन के समक्ष रखकर उनका उचित समाधान करवाएं।

समाधान शिविर में पहुंचे ग्राम पंचायत देवां के ग्रामीणों द्वारा गली में गंदे पानी की निकासी के लिये नाला बनाने के लिए कहा, जिस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को मौका मुआयना कर समस्या के निदान को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

आर्य नगर निवासी प्रदीप कुमार की उनकी दुकान के सामने हो रहे अतिक्रमण की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव लांधड़ी निवासी अक्षय की गांव में पीने के पानी की समस्या, सैनियान मोहल्ले के निवासियों की बरसाती नाले के निर्माण, आजाद नगर निवासी मंजू द्वारा अवैध पानी कनेक्शन बंद करवाने व पटेल नगर निवासी शिवकुमार की सीवर बंद होने की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त ने पब्लिक हेल्थ विभाग के एसई को मामले की जांच कर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार भारत नगर निवासी राजकुमार द्वारा उनकी बेटी का आरटीई के तहत दाखिले की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की गहनता से जांच कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, नगराधीश हरिराम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments