मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नौकरियों में बीसी ए, बी को 16 और 11 फीसदी आरक्षण मिले : चंद्र प्रकाश

कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पिछड़ा वर्ग के हक की आवाज को बुलंद करते हुए आरक्षण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का...
Advertisement

कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पिछड़ा वर्ग के हक की आवाज को बुलंद करते हुए आरक्षण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया हुआ है। प्रदेश सरकार को भी इसी तर्ज पर बीसी ए कैटेगरी को 16 प्रतिशत और बीसी बी को 11 प्रतिशत आरक्षण तुरंत देना चाहिए।

विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के उपरांत विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावों के दौरान बड़े-बड़े वादे करके पिछड़ा वर्ग के वोट तो हासिल कर लिए लेकिन उनके हितों के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा। गरीब, मजदूर, किसान, शोषित, वंचित व पिछड़ा वर्ग सहित हर वर्ग अपनी आजीविका के लिए परेशान है। लगतार बढ़ती महंगाई व रोजगार की कमी के कारण गरीब व मजदूर के लिए जीना दूभर हो गया है। चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार अपने आप को गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग की हितैषी कहती है, लेकिन वास्तविकता तो यह है कि इनकी सुध तक नहीं ली जा रही। सरकार का दायित्व है कि इन वर्गों को रोजगार व समुचित संसाधन उपलब्ध करवाए।

Advertisement

Advertisement
Show comments