मेपल इंडो कैनेडियन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
बहादुरगढ़, 31 जनवरी (निस)
मेपल इंडो कैनेडियन स्कूल में बसंत पंचमी पर्व को लेकर कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ गाए गए मां सरस्वती के भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल निर्देशिका डा. सुनीता शर्मा द्वारा मां सरस्वती की पूजा के साथ हुआ।
स्कूल निर्देशिका डा. सुनीता शर्मा ने बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। मानव तो क्या पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं। हर दिन नई उमंग से सूर्योदय होता है और नई चेतना प्रदान करता है। इस दौरान विद्यार्थी घरों से पीले रंग के स्वादिष्ट व्यंजन लेकर आए हुए थे। शिक्षकों ने पीले रंग के वस्त्र डाले हुए थे। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के बच्चों ने बसंत पंचमी पर स्पीच और कविताएं प्रस्तुत की। स्कूल स्टाफ ने भी बच्चों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और सरस्वती माता का आशीर्वाद बच्चों पर बना रहे, इसकी कामना की। स्कूल में दिन भर गायन, नृत्य और अन्य गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंत में शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।