बार एसोसिएशन ने रखा ‘नो वर्क डे’
सिरसा बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अधिवक्ता अमित सिहाग के खिलाफ डीटीपी विभाग द्वारा मामला दर्ज करवाए जाने के विरोध में ‘नो वर्क डे’ रखा। सिरसा बार एसोसिएशन की हड़ताल का ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, कालांवाली व चोपटा तहसील के वकीलों ने भी किया और सभी जगहों पर हड़ताल रखी गई। वकीलों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि एडवोकेट अमित सिहाग के खिलाफ की गई एफआईआर कैंसिल कर आरोपी जेई के खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन लंबा चलाया जाएगा। बताया जाता है कि एडवोकेट अमित सिहाग की तरफ से गांव मोरीवाला के पास किए गए निर्माण की जांच करने के लिए नगर योजनाकार विभाग का कनिष्ठ अभियंता पहुंचा। गेट पर ताला लगा होने पर जेई दीवार फांद कर अंदर चला गया। जब एडवोकेट अमित सिहाग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अज्ञात व्यक्ति होने के शक में 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली।
पुलिस जेई को डिंग थाना ले गई और एडवोकेट अमित सिहाग ने भी डिंग थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दी। बार ऐसोसिएशन सिरसा के प्रधान एडवोकेट गंगा राम ढाका ने बताया कि हमारे साथी एडवोकेट अमित सिहाग की शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने 30 जुलाई को एडवोकेट अमित सिहाग पर ही एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने बताया कि नगर योजनाकार विभाग की सीमा से बाहर क्षेत्र होने के बावजूद विभाग ने नोटिस जारी किया। इसका जबाव एडवोकेट अमित सिहाग जुलाई को जेई द्वारा भवन के मालिक की गैर हाजिरी में दीवार फांद कर अंदर जाना कानूनी तौर पर भी उचित नहीं था।