मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हलवासिया विद्या विहार में मनाई गई बैसाखी

भिवानी, 11 अप्रैल (हप्र) स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ एवं माध्यमिक विभाग में डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं शिक्षाविद् ज्योतिबा फुले की जयंती तथा बैसाखी पर्व मनाया गया। कक्षा आठवीं से छात्रा समिधा व हर्षिता ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के...
भिवानी स्थित हलवासिया विद्या विहार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 अप्रैल (हप्र)

स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ एवं माध्यमिक विभाग में डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं शिक्षाविद् ज्योतिबा फुले की जयंती तथा बैसाखी पर्व मनाया गया। कक्षा आठवीं से छात्रा समिधा व हर्षिता ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन वृतांत से परिचित करवाया। छात्रा जाह्नवी सिंह ने बैसाखी के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा छठी से रक्षिता ने बैसाखी पर्व पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। लक्ष्या, रक्षिता, डिंपल, अदिति, अंजलि, प्रतिष्ठा महक, यशिका, काव्या, जानवी व कक्षा आठवीं से करुणा ने बैसाखी पर पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।

Advertisement

वरिष्ठ विभाग में भी डॉ. अंबेडकर जयंती व बैसाखी पर्व मनाया गया। कक्षा 12वीं की छात्रा मुस्कान यादव ने भीमराव अंबेडकर पर भाषण प्रस्तुत किया। दसवीं की छात्रा नवदीप ने बैसाखी पर्व का महत्व बताया। आचार्या नीतू शर्मा द्वारा मंच का कुशलतापूर्वक संचालन किया गया। प्रशासक शमशेर सिंह अहलावत ने डॉ आंबेडकर एवं शिक्षाविद् ज्योतिबा फुले को नमन करते हुए उनके योगदान से बच्चों को अवगत करवाया।

प्राचार्य विमलेश आर्य ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर अद्वितीय प्रतिभाशाली व्यक्तित्व, दार्शनिक समाजसेवी थे। माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने बैसाखी पर्व की बधाई दी।

Advertisement
Show comments