24 घंटे में बहादुरगढ़ में हुई 49.40 एमएम बारिश
पिछले 24 घंटे में बहादुरगढ़ में 49.40 एमएम बारिश हो चुकी है। इस बारिश से जहां उमस और गर्मी से राहत मिली है तो वहीं निचली कॉलोनियों में पानी जमा होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला वीरवार शाम तक रहा। बुधवार की रात से वीरवार की सुबह तक रुक-रुककर बारिश होती रही। इसके बाद सुबह 8 बजे तेज बारिश हुई। कुछ समय के लिए बारिश बंद हुई तो जैसे ही घड़ी में 10 बजे तो फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इससे शहर के झील मोहल्ला, बाग वाला मोहल्ला, सेक्टर-6, सेक्टर-7 हाउसिंग बोर्ड, बराही फाटक, सैनीपुरा, छोटूराम नगर, महाबीर पार्क समेत कई कॉलोनियों में पानी जमा हो गया। इससे यहां से आवागमन करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक तरफ जहां बारिश से आफत हुई है वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है। कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. सुनील कौशिक ने बताया कि जुलाई महीने में हुई बारिश का फायदा किसानों की धान की फसल को होगा। जुलाई महीने में 302 एमएम बारिश हो चुकी है। बुधवार और वीरवार को क्षेत्र में 49.40 एमएम बारिश दर्ज की गई।