मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बहादुरगढ़ नगर परिषद ने शुरू किया बर्तन बैंक

सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल की है। नगर परिषद की ओर से शहर में बर्तन बैंक खोला गया है। इसका उद्देश्य शहर को प्लास्टिक और थर्माकोल मुक्त बनाना है,...
Advertisement

सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल की है। नगर परिषद की ओर से शहर में बर्तन बैंक खोला गया है। इसका उद्देश्य शहर को प्लास्टिक और थर्माकोल मुक्त बनाना है, जिससे सामाजिक, धार्मिक और पारिवारिक आयोजनों में अब डिस्पोजेबल बर्तनों की जगह स्टील के बर्तन उपयोग किए जा सकें। चेयरपर्सन सरोज राठी ने बर्तन बैंक का उद्घाटन किया और इसे आमजन के लिए समर्पित किया।

चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि सरकार की ओर से स्टील के गिलास, प्लेट, चम्मच और थालियां नगर परिषद को उपलब्ध कराई गई हैं, जिन्हें शहरवासी निशुल्क ले सकते हैं। लोग भंडारा, शादी, धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रमों में इन बर्तनों का प्रयोग करके कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इन्हें वापस नगर परिषद में जमा कर देंगे। इस व्यवस्था से न केवल गंदगी कम होगी, बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। इस मौके पर पार्षद राजेश तंवर, सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा, मनमोहित गुप्ता समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments