बहादुरगढ़ के जिला बनने से क्षेत्र को मिलेगी नई पहचान : दिनेश कौशिक
बहादुरगढ़ को जिला बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय भाजपा नेताओं व सामाजिक संगठनों ने सरकार के इस कदम की सराहना की है। भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने इस निर्णय पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि बहादुरगढ़ को जिला बनाना जनता की वर्षों पुरानी मांग है, जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया है।
उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ का ऐतिहासिक, भौगोलिक व प्रशासनिक दृष्टि से अलग जिला बनाया जाना पूरी तरह से न्यायोचित है।
लम्बे समय से यहां के लोगों द्वारा बहादुरगढ़ को जिला बनाये जाने की मांग की जा रही है। उन्होंने भी बहादुरगढ़ सब्जी मंडी में आयोजित माता सावित्री बाई फुले की जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष जो मांगे रखी थी, उनमे बहादुरगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग प्रमुख थी, जो अब पूरी होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने जो भी मांगें रखी थी, उनमें से अधिकतर मांगे पूरी हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ को जिला बनाए जाने को लेकर सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वितायुक्त ने इस बारे में रिपोर्ट मांगी है।
बहादुरगढ़ को जिला बनाए जाने से न केवल लाखों को लोगों फायदा होगा, बल्कि क्षेत्र चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ को जिला बनाए जाने से क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी और जन सुविधाओं में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर बहादुरगढ़ को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, फिर भी अगर कहीं कोई दिक्कत आती है तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर उस अड़चन को दूर करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि पहले शहर को नगर निगम और अब उपमंडल को जिला बनाने की दिशा में कदम बढऩे से बहादुरगढ़ चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर दिखाई दे रहा है।