बाबू बनारसी दास गुप्ता पुण्यतिथि ‘जनसेवा के प्रतीक थे बाबूजी’
वैश्य महाविद्यालय, भिवानी में आज महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास गुप्ता की पुण्यतिथि के अवसर पर "जनसेवा के प्रतीक बाबू बनारसी दास गुप्ता" विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा किया गया।बाबूजी का जीवन जनसेवा को समर्पितमुख्य वक्ता प्रो. राजकुमार भारद्वाज (प्राचार्य, महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय) ने बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज और राष्ट्र की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनका सरल स्वभाव, ईमानदारी और जनता के प्रति प्रतिबद्धता आज भी प्रेरणास्रोत है। शिक्षा और समाजसेवा में विशेष योगदानवैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने बताया कि बाबूजी ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक संस्थाओं की स्थापना में अहम भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि अजय गुप्ता (बीडी गुप्ता फाउंडेशन अध्यक्ष एवं बाबूजी के सुपुत्र) ने उनके समाजसेवा के योगदान को याद किया ।
बाबूजी के परिजन प्रियांश, इशिता, ट्रस्ट प्रधान एडवोकेट शिवरत्न गुप्ता, ट्रस्टी बृजलाल सर्राफ, विजयकिशन अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ. संजय गोयल उपस्थित रहे। शिवरत्न गुप्ता ने कहा कि बाबूजी आज भी हमारी भावनाओं में जीवित हैं। ट्रस्टी बृजलाल सर्राफ ने उन्हें सच्चा समाजसेवक बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।