ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाबा साहेब ने किया कमजोर की आवाज बनने का काम : कादियान

गन्नौर (सोनीपत), 20 अप्रैल (हप्र) विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज बनने का काम किया। उनका किया गया कार्य आज भी सभी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने...
गन्नौर के खेड़ी गुर्जर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 20 अप्रैल (हप्र)

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज बनने का काम किया। उनका किया गया कार्य आज भी सभी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए शिक्षा के अधिकार के मंत्र से कमजोर लोग भी मजबूत होकर उभरे हैं।

Advertisement

विधायक कादियान रविवार को खेड़ी गुर्जर गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोगों ने अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की शपथ ली। कादियान ने कहा कि आज शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं हो सकता। जरूरी है कि आज सभी अपने बेटे व बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। शिक्षित व्यक्ति की समाज को अच्छी दिशा प्रदान कर सकता है। इस अवसर पर आयोजक पंकज, सरपंच जगबीर छौक्कर, महिपाल, कृष्ण धानिया, प्रदीप कुमार, जितेंद्र तूर, नरेंद्र कुमार, सुशील धानिया, राकेश आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement