मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाबा मस्तनाथ विवि : विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक के विधि संकाय के विधिक सहायता क्लब ने कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा के मार्गदर्शन में ‘डस्टबिन से ट्रॉली तक’ विषय पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग एवं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। उद्देश्य...
रोहतक में शुक्रवार को बाबा मस्तनाथ विवि में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी व स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक के विधि संकाय के विधिक सहायता क्लब ने कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा के मार्गदर्शन में ‘डस्टबिन से ट्रॉली तक’ विषय पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग एवं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। उद्देश्य छात्रों व समाज को स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) बीएम यादव ने किया। निर्णायक मंडल में प्रो. (डॉ.) ब्रह्म प्रकाश व डॉ. मंजीत शामिल रहे। आयोजन की संयोजक डॉ. प्रमिला रहीं। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने आकर्षक पोस्टरों, प्रभावशाली नारों और बेकार सामग्री से बने उत्पादों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। हर्ष-आस्था, नवल किशोर, श्रवण-यशु, सुमन-पायल आदि विजेता रहे। डीन डॉ. मनीष दलाल व डिप्टी डीन डॉ. रितु ने विजेताओं को बधाई दी।

कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा व रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार ने आयोजकों व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement
Show comments