मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज नहीं

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा आज से आयुष्मान कार्ड धारकों का निजी अस्पतालों में इलाज नहीं देने का फैसला लिया गया है। विभाग व सरकार द्वारा प्राइवेट अस्पतालों के पहले के पैसे का अभी तक भुगतान नहीं हुआ। ऐसे में...
Advertisement

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा आज से आयुष्मान कार्ड धारकों का निजी अस्पतालों में इलाज नहीं देने का फैसला लिया गया है। विभाग व सरकार द्वारा प्राइवेट अस्पतालों के पहले के पैसे का अभी तक भुगतान नहीं हुआ। ऐसे में निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं किया जाएगा। ऐसे में जहां मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं वे सरकारी अस्पतालों का रूख कर रहे हैं। आईएमए ने बकाया राशि बयाज सहित मिलने के बाद ही इलाज करने की बात कही है।

बता दें कि आयुष्मान कार्ड पैनल में निजी अस्पतालों का करीब 400 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है, जिसके भुगतान के लिए पत्र व्यवहार किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। ऐसे में आईएमए ने आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज नहीं करने का निर्णय लिया है। आज से निजी अस्पतालों में किसी भी आयुष्मान कार्ड धारक का इलाज बंद कर दिया है।

Advertisement

आईएमए के जिला प्रधान योगेंद्र देशवाल ने बताया कि यदि आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज नहीं होता तो इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों की होगी जो बार-बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं करवाते। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड के इलाज का बकाया नहीं मिलने से काफी परेशानियां हो रही हैं। केवल 10 प्रतिशत ही बकाया मिला है तो ऐसे में कैसे इलाज कर पाएंगे। सरकार को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए समाधान करना चाहिए।

Advertisement
Show comments