मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, 8 मई (हप्र) सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार जिला के गांव किलोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीडी शर्मा की अध्यक्षता में किलोई सीएचसी के अंतर्गत गांव मकड़ौली कला में बेटी बचाओ-बेटी...
Advertisement

रोहतक, 8 मई (हप्र)

सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार जिला के गांव किलोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीडी शर्मा की अध्यक्षता में किलोई सीएचसी के अंतर्गत गांव मकड़ौली कला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जनता को जागरूक किया गया। ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर अंजू बाला ने आम जनता से लिंगानुपात बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि यदि गिरते हुए लिंगानुपात को नहीं रोका तो भविष्य में हम एक संतुलित समाज की कल्पना नहीं कर सकते। जब संतुलन बिगड़ा है, तो नुकसान होना पक्का होता है अर्थात अपराध को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को अपने ही राज्य का पानीपत जिला से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

Advertisement

इस कार्यक्रम को हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने पीएनडीटी के बारे में बताया कि प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाना अपराध है। यदि ऐसा करता या करवाता कोई पकड़ा जाता है, तो उसे सजा का प्रावधान है। यदि कोई लिंग जांच करवाने वाले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देता है तो सूचना सही मिलने पर एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है और उसका नाम गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने बताया कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है। आज लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे हैं यदि बेटियों को भी बेटों के समान अवसर दिए जाएं तो बेटियां भी बेटों की तरह अपने परिवार, गांव, शहर, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकती है। इस अवसर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मीनू शर्मा, एएनएम संतोष कुमारी, पूजा रानी, इंदिरा, एम पी एच डब्ल्यू रविंदर, आशा वर्कर नरेश कुमारी, राजबाला आदि लोग

उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments