‘नशा मुक्त हरियाणा मिशन’ के तहत जागरूकता अभियान शुरू, 6 जनवरी तक चलेगा
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूनम सुनेजा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नशा मुक्त हरियाणा मिशन के तहत जागरूकता अभियान शुरू किया। इस अभियान के अंतर्गत...
Advertisement
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूनम सुनेजा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नशा मुक्त हरियाणा मिशन के तहत जागरूकता अभियान शुरू किया। इस अभियान के अंतर्गत छात्रों और आम जनता को नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी।मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोनिका ने बताया कि मिशन के तहत जिले के विभिन्न गांव, स्कूल और सार्वजनिक स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। 9 दिसंबर को वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संबंधित विभागों को अभियान को सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे।
रविवार को पैनल अधिवक्ता देवराज मलिक ने लेबर चौक पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। उन्होंने श्रमिकों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी और उनसे दूर रहने की प्रेरणा दी। अधिकार मित्र ज्योति और पवन कुमार ने 13 दिसंबर को जिला न्यायालय जींद और सब डिवीजन सफीदों व नरवाना में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी।
Advertisement
Advertisement
