Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘जागरूकता, सावधानी एचआईवी और एड्स से बचाव का जरिया’

सिविल अस्पताल के ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को एचआईवी और एड्स पर मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें एचआईवी और एड्स के कारणों से लेकर इसके लक्षणों और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सिविल सर्जन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद के सिविल अस्पताल के ट्रेनिंग सेंटर में एचआईवी, एड्स पर वर्कशॉप की अध्यक्षता करती सिविल सर्जन डॉ सुमन कोहली। -हप्र
Advertisement

सिविल अस्पताल के ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को एचआईवी और एड्स पर मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें एचआईवी और एड्स के कारणों से लेकर इसके लक्षणों और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

सिविल सर्जन डॉ़ सुमन कोहली की अध्यक्षता में हुई वर्कशॉप में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ़ पालेराम कटारिया, सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ़ आरएस पूनिया, सीनियर डेंटल सर्जन डॉ़ दिनेश और हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी के मनोज कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

वर्कशॉप में सिविल सर्जन डॉ सुमन कोहली ने कहा कि एचआईवी और एड्स से जागरूकता और सावधानी से ही बचा जा सकता है। अगर किसी कारण से कोई एचआईवी या एड्स का शिकार हो जाता है, तो उसे तुरंत जांच करवाकर उपचार लेना चाहिए। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ पालेराम कटारिया ने कहा कि एचआईवी और एड्स को लेकर कई तरह की भ्रांति हैं। एचआईवी या एड्स संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, उसके साथ खाने-पीने, खांसी या जुकाम से एचआईवी नहीं नहीं फैलती। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से सावधानी ही बचा सकती है। हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी के मनोज कुमार ने बताया कि जींद जिले में साल 2023- 24 में एचआईवी के 293 मरीजों को डायग्नोज किया गया, जबकि 2024-25 में 287 और 2025-26 में अब तक 150 का डायग्नोज हुआ है।

Advertisement
×