Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुंडों की धमकी के चलते हरियाणा में नहीं हो पाई 12 जिलों में ठेकों की नीलामी : भारती

झज्जर में पिछड़ा वर्ग की बैठक के बाद बोले इनेलो के प्रदेश महासचिव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 18 जून (हप्र)हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गुंडों की धमकी के आगे घुटने टेक दिए है। यही वजह है कि सरकार के प्रयास के बावजूद 12 जिलों में शराब ठेकों की नीलामी नहीं हो पाई। गुंडों ने धमकी दे रखी है कि यदि इन जिलों में ठेकों की नीलामी हुई तो गोली मार देंगे। यह कहना है इनेलो के प्रदेश महासचिव प्रकाश भारती का। वह बुधवार को झज्जर के इनेलो कार्यालय में पिछड़ा वर्ग का संगठन खड़ा करने और उनका सम्मान करने के लिए अाए थे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान भी मौजूद थे। यहां मीडिया से रूबरू हुए प्रकाश भारती ने प्रदेश में इनेलो के सबसे बड़े संगठन के मजबूती से खड़ा होने का दावा भी किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा के 11 साल के विकास कार्य पर मनाए जा रहे जश्न पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के 11 साल के शासन में देश और प्रदेश कंगाल हुआ है।

Advertisement

विकास के नाम पर जो वायदे किए थे उनमें से कोई नहीं पूरा किया। इस मौके पर कांग्रेस के सर्जन अभियान और हरियाणा में कांग्रेस का जिला स्तर पर नया संगठन खड़ा करने की कवायद को हास्यास्पद बताते हुए प्रकाश भारती ने कहा कि कांग्रेस में संगठन न था और न ही आगे बनेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में केवल और केवल बापू-बेटा बचेंगे।

पूर्व सीएम हुड्डा ने पार्टी के कद्​दावर नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया। कुलदीप बिश्ननोई और किरण चौधरी इस बात का प्रमाण है। इस मौके पर युवा इनेलो नेता भूपेंद्र नफे सिंह राठी, महेंद्र सैन ढांकला, सोनू सैनी, पवन धनखड़, एडवोकेट विपिन प्रधान, अमरजीत बाघपुर, सतबीर बाढ़सा, दीपचंद कुतानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×