हाजरी गड़बडी : पार्षद अनेजा ने कर्मियों में फेरबदल कर घोटाला छिपाने के प्रयास के लगाए आरोप
डबवाली, 1 फरवरी (निस)
नप डबवाली की सफाई शाखा में हाजरी गड़बडी मामले को उजागर करने वाले पार्षद सुमित अनेजा ने आरोप लगाया कि कुछ कर्मचारियों को हटा कर व कुछ नए कर्मचारी भेज कर घोटाले को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। पार्षद लगातार 5 दिन से सुबह सफाई शाखा में जाकर सफाई कर्मियों की हाजिरी जांच रहा है। पार्षद ने सफाई ठेकेदार के नगरपरिषद से एग्रीमेंट व वर्क ऑर्डर की प्रतिलिपि मांगी है। नगरपरिषद चेयरमैन व नप अधिकारियों से सभी सवालों का स्पष्टता से जवाब मांगा है।
पार्षद ने नगरपरिषद से सफाई कर्मियों की ड्यूटी सूची को सार्वजनिक करने की मांग करते कहा कि सफाई कर्मचारी के नियमित न आने पर जनता नप में शिकायत दर्ज करवा सकें। पार्षद सुमित अनेजा ने बताया कि सफाई शाखा में रोजाना 31-32 सफाई कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं, जिनकी हाजिरी मौके पर किसी रजिस्टर में दर्ज नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि यदि 31-32 कर्मचारी ही ड्यूटी पर आ रहे हैं तो शेष कर्मचारी इतने दिनों से कहां गायब हैं? यदि वास्तव में कोई गड़बड़ी नहीं है तो अनुपस्थित कर्मचारियों को बुलाया क्यों नहीं जा रहा है? उनमें से सिर्फ तीन कर्मचारियों को क्यों हटा दिया गया? पार्षद ने शंका जाहिर करते कहा कि है जिस ढंग से कुछ कर्मचारियों को हटा कर व कुछ नए कर्मचारी भेजकर किसी घोटाले को धीरे-धीरे छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। गत सप्ताह में एसआई का एक दिन भी सफाई शाखा में नहीं आने से सवालों खड़े होते है।