ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से लूट की कोशिश

भिवानी, 18 फरवरी (हप्र) हालु बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से लूट का प्रयास असफल रहा। शनिवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर कर्मचारी मनजीत से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन उनकी सतर्कता से वारदात...
Advertisement

भिवानी, 18 फरवरी (हप्र)

हालु बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से लूट का प्रयास असफल रहा। शनिवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर कर्मचारी मनजीत से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन उनकी सतर्कता से वारदात टल गई। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।

Advertisement

पीड़ित मनजीत के अनुसार, वह सुबह 8:30 बजे पोस्ट ऑफिस पहुंचे थे, तभी हेलमेट पहने एक बदमाश और रूमाल से चेहरा ढके दूसरे युवक ने बाइक रोकी और पिस्तौल तानकर बैग छीनने की कोशिश की। लेकिन वह धक्का देकर भाग निकले। डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि यह पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

Advertisement