गोकुल धाम को बदनाम करने की कोशिश, एआई से बनाई फर्जी वीडियो वायरल
कॉलोनी मालिक ने दर्ज कराया मामला दर्ज
शहर की प्रतिष्ठित कॉलोनी गोकुल धाम सेक्टर-1 को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एआई की मदद से एडिट कर असली जैसा दिखाया गया है। इस मामले में कॉलोनी मालिक कुलबीर अहलावत ने एफआईआर दर्ज करवाई है और इसे एक सुनियोजित साजिश करार दिया है।
शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कॉलोनी से जुड़े राजपाल यादव ने इस प्रकरण को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वीडियो पूरी तरह फर्जी है और इसे जोगिंदर नामक व्यक्ति ने तैयार किया है। यादव ने आरोप लगाया कि इस वीडियो का मकसद कॉलोनी की छवि खराब करना और यहां निवेश करने वाले लोगों के विश्वास को तोड़ना है।
उन्होंने यह भी कहा कि श्रीराम शरणम रोड निर्माण को लेकर भी झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जबकि निर्माण कार्य सभी नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है। यादव ने स्पष्ट किया कि इस विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुष्टि हुई है कि वीडियो को एडिट कर एआई टूल्स के जरिए असली जैसा दिखाया गया। पुलिस अब तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल हैं।