मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अटेली मार्केट कमेटी को पांच साल बाद मिला नया नेतृत्व, दिनेश जेलदार बने चेयरमैन व राधेश्याम वाइस चेयरमैन

पांच साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश सरकार ने अटेली मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार दिनेश जेलदार को चेयरमैन और राधेश्याम को वाइस चेयरमैन नियुक्त...
Advertisement
पांच साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश सरकार ने अटेली मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार दिनेश जेलदार को चेयरमैन और राधेश्याम को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि कुल 16 सदस्यों के नाम भी घोषित किए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से रिटायर्ड गिरदावर वेद प्रकाश का नाम शामिल है।सोमवार को अटेली मंडी में नए पदाधिकारियों का आवागमन और समर्थकों की खुशी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव नए चेयरमैनों को कार्यभार सौंपने के लिए मंडियों में पहुंचेंगी। पहले जारी सूची में मंत्री आरती राव के समर्थकों के नाम नहीं थे, जिससे उनके गुट में मायूसी थी।

हालांकि, 23 सितंबर को आरती राव के अटेली स्थित कार्यालय में हुई बैठकों और मंत्रणा के बाद नई सूची तैयार की गई, जिसमें उनके समर्थकों के नाम शामिल किए गए। नई अधिसूचना में दिनेश जेलदार और राधेश्याम के नाम आने पर समर्थकों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। दिनेश जेलदार वर्तमान में बाछौद पैक्स के चेयरमैन हैं और स्वास्थ्य मंत्री के करीबी समर्थक माने जाते हैं।

Advertisement

उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और आरती राव के चुनाव अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उल्लेखनीय है कि अटेली मार्केट कमेटी में इससे पहले कर्मबीर बिहाली 2017 से 2020 तक चेयरमैन रहे थे, जिसके बाद यह पद रिक्त था।

स्वास्थ्य मंत्री के समर्थक विक्रम सरपंच, विकास चेयरमैन, इंद्रजीत सिंह, पंकज गोड, मनोज श्यामपुरा, मनोज सेकवाल, भूपेश गुप्ता, अनिल दुघडिय़ा, शमशेर जिला पार्षद, हरेंद्र नंबरदार, प्रदीप तिगरा, मुकेश कुमार, नरेश पृथ्वीपुरा, मुकेश कुमार, हिमांशु गोयल, दिनेश आर्य समाजी, तेजप्रकाश, अशोक लांबा, सुरेंद्र नारनौल, प्रदीप सैनी, मैनपाल छापड़ा, डीके धन्नौदा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अधिसूचना जारी होने पर पर खुशी प्रकट की है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments