Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अटेली-बेगपुर खेल स्टेडियम विवाद ने पकड़ा तूल, थाने पहुंचे ग्रामीण

मंडी अटेली, 15 जून (निस) ग्राम पंचायत अटेली द्वारा ठाकुरजी मंदिर की जमीन पर बनाए गए खेल स्टेडियम को लेकर अटेली और बेगपुर गांवों के बीच विवाद और गहरा गया है। शनिवार को बेगपुर के कुछ ग्रामीणों ने स्टेडियम के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अटेली थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीण। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 15 जून (निस)

Advertisement

ग्राम पंचायत अटेली द्वारा ठाकुरजी मंदिर की जमीन पर बनाए गए खेल स्टेडियम को लेकर अटेली और बेगपुर गांवों के बीच विवाद और गहरा गया है। शनिवार को बेगपुर के कुछ ग्रामीणों ने स्टेडियम के गेट और मैदान को ट्रैक्टर से समतल कर दिया और पंचायत द्वारा लगाए गए संकेतक बोर्ड को तोड़ दिया। इससे अटेली के ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। सरपंच देवेंद्र देवा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग अटेली थाने पहुंचे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

स्टेडियम निर्माण को लेकर पहले भी विवाद हुआ था, जिसे मंत्री आरती राव के पीए गोविंद गोस्वामी ने दोनों पंचायतों को समझाकर शांत किया था। लेकिन अब ट्रैक्टर चलाने की घटना ने मामले को फिर से भड़का दिया है। अटेली पंचायत का कहना है कि बीडीपीओ की अनुमति से स्टेडियम वैध रूप से बनाया गया है और यह सभी गांवों के युवाओं के लिए है।

महंत रामेश्वर दास ने दावा किया कि जमीन ठाकुरजी मंदिर की है, जबकि अटेली के ग्रामीणों का कहना है कि जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए है। मामले में पहले अटेली के छह ग्रामीणों पर FIR दर्ज होने से भी लोगों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और कानून अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Advertisement
×