Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा की 40 अनाज मंडियों में शुरू होगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन, 15 रुपए में मिलेगा खाना

सेल्फ हेल्फ ग्रुप के माध्यम से मिलेगा खाना

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चरखी दादरी, 20 फरवरी (हप्र)

प्रदेश भर की अनाजमंडियों में इस फसल सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू होगी। सेल्फ हेल्फ ग्रुप के सहयोग से कैंटीन में किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को 15 रुपए में खाना मिलेगा। इस संबंध में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक द्वारा मंडी अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कैंटीन में इंस्फ्रस्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

Advertisement

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक द्वारा पत्र क्रमांक एबीएम-।।/2025/10109-182 के द्वारा मंडी अधिकारियों को लिखे पत्र में इसी फसल सीजन के दौरान चरखी दादरी समेत प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने के निर्देश दिये हैं। मार्केट कमेटी के कार्यकारी अभियंता, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी के अलावा मार्केट कमेटी के सचिव की कमेटी बनाकर कैंटीन में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। विभाग जारी पत्र के अनुसार 15 रुपए में थाली मिलेगी। यह फसल सीजन के दौरान पांच महीने तक जारी रहेगी। आदेशों के मुताबिक कैंटीन में 15 मार्च से 31 मई तक और 15 सितंबर से 30 नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक खाना मिलेगा। कैंटीन के लिए किचन, फर्नीचर व अन्य सामान कमेटी द्वारा तय किया जाएगा।

Advertisement

इसी सीजन से शुरू करेंगे कैंटीन

मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि इसी फसल सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने बारे पत्र मिल चुका है। फिलहाल भवन नहीं होने के चलते अस्थाई कैंटीन शुरू की जाएगी। बताया कि कैंटीन में 15 रुपए में खाना मिलेगा।

इन अनाज मंडियों में खुलेगी अटल

किसान-मजदूर कैंटीन

विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार चरखी दादरी सहित प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू होगी। जिसमें अंबाला कैंट, चरखी दादरी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तिगांवा, मोहाना, जाखल, रतिया, भट्‌टू कलां, भूना, सोहना, हिसार, उकलाना, बास, फतेहपुर पुंडरी, सीवान, पाई, राजौंद, जुंडला, कुंजपुरा, निगढू, शाहाबाद, बबीन, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, नारनौल, नांगल चौधरी, हसनपुर, पलवल, हथीन, इसराना, कोसली, महम, ढींग, ऐलनाबाद, रानिया, मस्तफाबाद, रादौर व सढौरा शामिल हैं।

Advertisement
×