उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल के निधन पर अशोक बुवानीवाला ने जताया शोक
भारतीय मूल के दिग्गज ब्रिटिश उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल के निधन पर अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने शोक प्रकट किया है।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि यूके में उद्योग, परोपकार और सार्वजनिक सेवा में उनके योगदान और भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों के लिए उनके अटूट समर्थन को हमेशा याद किया जाएगा।
स्वराज पॉल का जन्म जालंधर में हुआ था। उसके बाद उनका परिवार भिवानी जिले के गांव चांग में रहा। 1960 के दशक में वह अपनी छोटी बेटी अंबिका के कैंसर के इलाज के लिए ब्रिटेन चले गए थे। 4 साल की उम्र में अंबिका के निधन के बाद उन्होंने अंबिका पॉल फाउंडेशन की स्थापना की।
इस फाउंडेशन ने बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य और कई योजनाओं के लिए लाखों पाउंड दान भी किया । हाल ही में उन्होंने गांव चांग के राजकीय सीनियर सेकेंडरी कन्या स्कूल के नए भव्य भवन निर्माण के लिए करीब 3 करोड़ रुपये दान दिए। देशभर में एपीजे स्कूल की स्थापना भी पॉल की ही
देन है।
94 वर्षीय ब्रिटेन स्थित कपारो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक लॉर्ड पॉल हाल ही में बीमार हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके परिवार के सदस्यों के बीच उनका निधन हो गया।