शूटिंग चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया में आशीष ने जीता स्वर्ण पदक
भिवानी, 29 जून (हप्र)
जिले के शूटर आशीष चौधरी ने ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इस दौरान आशीष चौधरी के कोच का कहना है कि आशीष के लिए ऑस्ट्रेलिया दरवाजे खोलेगा, पर आशीष देश के लिए ही खेलना चाहता है। उन्होंने कहा कि बॉक्सरों के बाद अब यहां के शूटर भी सात समंदर पार देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आशीष ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित 12 से 21 वर्ष आयु वर्ग की जूनियर ऑप्शन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
आशीष का भिवानी में उनकी शूटिंग अकादमी में पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कोच प्रदीप बेनीवाल को दिया। आशीष का कहना है कि वो इंडिया की तरफ से खेलकर उंचाइयों तक जाना चाहता है। आशीष के कोच प्रदीप बेनीवाल का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार शूटरों को इंविटेशन मिला था पर आशीष ही ऑस्ट्रेलिया गया और गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने कहा कि शूटिंग में युवाओं के लिए भविष्य है। उन्होंने कहा कि अन्य खेलों में कोच या फडरेशन द्वारा जो पक्षपात के आरोप लगते हैं वो शूटिंग में नहीं। यहां एक- एक प्वाइंट कम्प्यूटर खुद फीड करता है। शूटर आशीष चौधरी के लिए आस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के दरवाजे खुले है, पर बड़े गर्व की बात है कि आशीष इंडिया की तरफ से ही खेलना चाहता है।