आशीष सैनी ने जीता रजत, सम्मानित
सिरसा (हप्र) पंजाब के गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शाह सतनाम बॉयज कॉलेज के खिलाड़ी आशीष सैनी ने रजत पदक जीता है। चैंपियनशिप में किए गए शानदार खेल की बदौलत आशीष सैनी का...
सिरसा (हप्र)
पंजाब के गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शाह सतनाम बॉयज कॉलेज के खिलाड़ी आशीष सैनी ने रजत पदक जीता है। चैंपियनशिप में किए गए शानदार खेल की बदौलत आशीष सैनी का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है। पदक विजेता आशीष सैनी का मंगलवार को कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रिंसिपल डाॅ. दिलावर सिंह व स्कूल प्राचार्य राकेश धवन सहित स्टाफ सदस्यों व साथी खिलाड़ियों की ओर से फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कॉलेज प्राचार्य डा. दिलावर सिंह व स्कूल प्राचार्य राकेश धवन तथा कॉलेज स्टाफ सदस्यों की ओर से आशीष सैनी को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आशीष सैनी ने अपने अनुभव भी शेयर करते हुए सम्मानित करने के लिए कॉलेज प्रबंधन का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बाबूलाल, डॉ. सुमित सिंगला, कोच अमित बुला, हरचरण सिंह, अमनप्रीत सिंह, ललित और अनूप सहित सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।

