ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आशा कर्मियों ने उपायुक्त कार्यालय पर किया रोष प्रदर्शन

भिवानी, 8 मई (हप्र) आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर बकाया वेतन एवं आशा वर्कर्स को एएनएम द्वारा प्रताड़ित करने के खिलाफ आशा कर्मियों ने उपायुक्त कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। रोष धरने की संयुक्त अध्यक्षता सुमन, रितू, परगी,...
भिवानी में बृहस्पतिवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते आशा वर्कर। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 8 मई (हप्र)

आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर बकाया वेतन एवं आशा वर्कर्स को एएनएम द्वारा प्रताड़ित करने के खिलाफ आशा कर्मियों ने उपायुक्त कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। रोष धरने की संयुक्त अध्यक्षता सुमन, रितू, परगी, दर्शना, प्रेमपति ने की व मंच संचालन यूनियन भिवानी जिला सचिव सुशीला सरोहा ने किया। धरने के बाद जिला उपायुक्त के मार्फत मिशन निदेशक को ज्ञापन भेजा गया व लोहारू की आशाओं को एएनएम द्वारा प्रताड़ित करने की जांच करने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

Advertisement

धरने को यूनियन राज्य उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी, सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सीटू नेता सुखदेव पालवास, किसान नेता कॉमरेड ओमप्रकाश, व यूनियन नेता पिंकी, कृष्णा, कमलेश, चन्द्रमुखी, सीमा, भतेरी, अनीता, शकुंतला, सुमन आदि शामिल रही।

Advertisement