मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कंट्रोल रूम से वीटी होते ही 68 स्थानों पर सील होंगी सीमाएं : एसपी

एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अलर्ट मोड में है। अपराध की सूचना पर त्वरित व स्टीक कार्रवाई के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की टीम...
पानीपत जिला सचिवालय में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते एसपी भूपेंद्र सिंह। -हप्र
Advertisement

एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अलर्ट मोड में है। अपराध की सूचना पर त्वरित व स्टीक कार्रवाई के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की टीम तैनात की गई। इसी के साथ सीलिंग प्लान में बदलाव कर नए सिरे से नाकेबंदी प्लान बनाकर नाकाबंदी करवा चेकिंग करवाई जा रही है। एसपी भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को जिला सचिवालय परिसर में कंट्रोल रूम में तैनात सभी अधिकारियों की कार्यशैली को परखा और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही वीटी कर त्वरित व स्टीक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

एसपी ने बताया कि अगर कोई भी संवेदनशील घटना जिले के किसी भी हिस्से में घटित होती है या होने की संभावना है तो सूचना मिलने पर कंट्रोल रूप से मैसेज जारी होते ही तुरंत सीलिंग प्लान के तहत बनाए सभी 68 स्थानों पर नाकाबंदी करके जिले की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा और 10 से 15 मिनट के दौरान ही सभी नाके अलर्ट हो जाएंगे। इसके अलावा रोजाना रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जिले में 44 स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments