मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जब तक असमानता, गरीबी व भेदभाव, तब तक बाबा साहेब का सपना अधूरा

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा
जुलाना क्षेत्र के अशरफगढ़ धौड़ी गांव में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन कुमारी सैलजा व अन्य। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 13 अप्रैल (हप्र)

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की दूरदर्शिता, संघर्ष और असाधारण योगदान ने आधुनिक भारत की नींव रखी। डॉ. भीमराव अंबेडकर एक नाम नहीं, बल्कि वह विचारधारा हैं, जिन्होंने हमें संविधान, समानता, न्याय और स्वाभिमान का मार्ग दिखाया। हमें आत्मचिंतन भी करना होगा। क्या हम उनके सपनों का भारत बना पाए हैं, क्या हम उस समाज की स्थापना कर पाए हैं, जहां कोई भेदभाव न हो, जहां हर नागरिक को समान अवसर मिलें, जब तक देश में असमानता, गरीबी और भेदभाव जैसी चुनौतियां मौजूद हैं, तब तक बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर का सपना अधूरा है। कुमारी सैलजा रविवार को जुलाना विधानसभा क्षेत्र के अशरफगढ (धौड़ी) गांव में डॉ. भीम राव अंबेडकर समाज कल्याण सभा द्वारा बाबा साहेब के 135वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थीं।

Advertisement

उकलाना मंडी (निस): सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं तो हरियाणा को एक विशेष पैकेज देकर जाएं हवाई अड्डे का तो कई बार उद्घाटन हो चुका है। उन्होंने माना कि कुछ कमियों की वजह से पार्टी का संगठन खड़ा नहीं हो पाया, जिसकी वजह से विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतने पड़े। वे गांव शंकरपुरा में कांग्रेस नेता वीरेंद्र सेलवाल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

Advertisement
Show comments