मजबूत विपक्ष के रूप में सरकार को जनता से किये वादे पूरे करने पर मजबूर करेंगे : दीपेंद्र
कांग्रेस सांसद ने सोनीपत से चंडीगढ़ तक रथ यात्रा को किया रवाना
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार को उसके चुनावी वादों की याद दिलाने के लिए सोनीपत के अंबेडकर पार्क से चंडीगढ़ तक निकली रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले तमाम बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन सरकार बनने बाद सभी को भूला दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और भाजपा सरकार द्वारा जनता से किए वादे पूरे करने के लिए मजबूर कर देगी।
यात्रा को हरी झंडी देने से पहले अपने संबोधन में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी चुनाव के समय 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने की बात कहते थे, लेकिन धान का सीजन भी गया किसानों को एमएसपी भी नहीं मिली। इस अवसर पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, विधायक रामकरण काला, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक जयवीर बाल्मीकि, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, सीनियर मेयर राजीव सरोहा, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिक्कारा, मनोज रिढ़ाऊ, ललित दिवान व संजय बड़वासनी आदि भी मौजूद रहे।