मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छात्र हितों के लिए काम करेगा आर्यन : अशोक मान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आर्यन मान को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनावों में मिली शानदार जीत के लिए बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। आर्यन मान के ताऊ और लोवा सत्रह खाप के प्रधान अशोक मान और दलबीर मान...
बहादुरगढ़ में सोमवार को लोवा सत्रह खाप के प्रधान और डूसू प्रसिडेंट आर्यन मान के ताऊ अशोक मान का सम्मान करते हुए ग्रामीण। -निस
Advertisement

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आर्यन मान को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनावों में मिली शानदार जीत के लिए बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। आर्यन मान के ताऊ और लोवा सत्रह खाप के प्रधान अशोक मान और दलबीर मान को बालौर, सांखौल, परनाला, नया गांव, खैरपुर, लडरावन, सराय औरंगाबाद, जसौरखेड़ी, कानौन्दा, शाहपुर और बराही के ग्रामीणों ने सोमवार को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। ग्रामीणों ने कहा कि आर्यन मान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में बहादुरगढ़ और हरियाणा का गौरव बढ़ाया है।

लोवा सत्रह खाप के प्रधान अशोक मान ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये जीत आर्यन की नहीं बल्कि उन सबकी है जिन्होंने आर्यन को आशीर्वाद साथ और समर्थन दिया है। उन्होंने सभी खापों, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, खेल संघों, खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं के साथ मनोरंजन जगत के कलाकारों का भी सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि आर्यन मान छात्र हितों के लिए काम करेगा। इस मौके पर सांखौल के पूर्व सरपंच हुक्म सिंह, बराही के पूर्व सरपंच रमेश, कानौन्दा से अशोक, रोहताश, परनाला से सत्यवान राठी, दलबीर राठी, मंजीत प्रधान, कर्मबीर, विक्की, सुनील, नयागांव से रविन्द्र सिंह, खैरपुर से अर्जुन, लडरावन से राजू प्रधान, सराय औरंगाबाद से राजबीर लाठर, शाहपुर से पूर्व सरंपच अनिल प्रधान, जसौरखेड़ी से संदीप, बालौर गांव से यादव सभा के प्रधान अशोक, सत्ते, सतबीर, विजयपाल और भास्कर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments